Garlic

हेलो दोस्तों आज हम उटी लहसुन के बारे में बात करेंगे की लहसुन को कैसे सुखाए

लहसुन का अंकुरण देखकर लगाने का सही समय क्या है

और

लहसुन को कीड़े और फंगस से कैसे बचाएं

किसान भाई उट्टी लहसुन को लाने के बाद सुखाने में थोड़ी गलती करते हैं दोस्तों आप मंडी से जब भी लहसुन लाते हैं तो यह गिले और ठंडे क्षेत्र से आई हुई होती है और उसे आप सीधे धूप में रख देते हैं जिसके कारण लहसुन का टेंपरेचर ठंडा गर्म होने से पिचक कर सड़ने वाली समस्या आती है

तो इस प्रकार की समस्या ना आए इसके लिए क्या करें तो आपको लहसुन को सीधे धूप में ना रख कर चार-पांच दिन के लिए घर में रखकर  पंखे चलाना है फिर 2-4 घंटे रोज़ धूप में रख सकते हैं और जब भी बुवाई करनी हो उस लहसुन को 4 से 5 दिन फिर से धूप लगाए और कलियां करके अच्छा परफेक्ट बीज उपचार जो की सिंजेंटा कंपनी का वाइब्रेट्स इंटीग्रल आता है आप नीचे फोटो देख सकते हैं

Syngenta vibrance integral

उससे लहसुन का बीज उपचार करके बुवाई करनी चाहिए

और जब भी बुवाई करनी हो उस लहसुन को 4 से 5 दिन फिर से धूप लगाए और कलियां करके अच्छा परफेक्ट बीज उपचार जो की syngenta कंपनी का vibrance integral आता है उससे लहसुन का बीज उपचार करके बुवाई करनी चाहिए

लहसुन का अंकुरण देखकर लगाने का सही समय क्या है

और इसमें ध्यान देने योग्य बातें यह है किसान भाइयों की आपको लहसुन का एक सिद्धांत याद रखना है की उटी लहसुन का अंकुरण लहसुन सूखने के 40 से 45 दिन में ऊपर की तरफ आता है इसलिए आपको बुवाई करने से पहले कम से कम 40 दिन का अंतराल रखना है और कोशिश करें कि 15 सितंबर के बाद ही बुवाई करें इससे आपकी लहसुन का उत्पादन भी अच्छा आएगा और सड़न और फंगस लगने से भी बचेगी

लहसुन को कीड़े और फंगस से कैसे बचाएं

किसान भाईयो लहसुन को कीड़े से बचाने के लिए उसमें आपको chloropyrifos 1.5% dp जो कि डेढ़ परसेंट डस्ट पाउडर में आता है उसको लहसुन के ऊपर उड़ाना है और पल्ली से ढक देना है और रात भर उसे ढक कर रखना है इस प्रकार आप लहसुन के बीज को सही प्रकार से सुख पाएंगे और बीज को बोने लायक बना सकेंगे

विशेष:- दोस्तों हमेशा ध्यान रखें की उटी लहसुन गीले और ठंडे क्षेत्र से आई हुई लहसुन है तो उसको सीधे धूप में ना रख कर दो-तीन दिन घर में ही पंखे की हवा में सुखाएं और उसका टेंपरेचर मेंटेन होने दें उसके बाद ही उसको कड़क धूप में रखिए नहीं तो आपकी लहसुन डैमेज होने के चांस बढ़ जाएंगे इसलिए कभी भी गीली लहसुन को सीधे कड़क धूप में ना रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *