नमस्कार किसान भाइयों क्या आपकी सोयाबीन भी वायरस से पीली पड़ रही है क्या खेत के आसपास सोयाबीन के घेरे पीले पड़ रहे हैं तो अभी समय है

उसे दवाई के स्प्रे से बचाया जा सकता है

तो इस पोस्ट में आज इन विषयों पर जानकारी दी जाएगी

सोयाबीन पीली पड़ने का मुख्य कारण क्या है

तो किसान भाइयों सोयाबीन में yellow mosaic virus आने का कारण यह है कि कई अर्ली वैरायटी या यूं कहें कि जो सोयाबीन जल्दी पकने वाली होती है इसमें यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है जैसे की  js9560 ts213 आदि इन वैरायटी में yellow mosaic virus जल्दी फैलती है इसलिए आपको इन वैरियटयों को इग्नोर करना चाहिए इसके अलावा यदि सोयाबीन में yellow mosaic virus रोग आता है तो इसका मुख्य कारण सफेद मक्खी या जिसे हम white fly बोलते हैं उसके कारण आता है और बहुत ही जल्दी पूरे खेत में फैल जाता है यह खेत के आसपास कोने से शुरू होकर फिर धीरे-धीरे पूरे खेत में फैल जाता है इसलिए किसान भाईयो यदि आपको इस बीमारी को कंट्रोल में रखना है तो आपको जितने भी स्प्रे करने हो उनमें white fly को कंट्रोल करने वाले प्रोडक्ट का कॉन्बिनेशन जरूर करना चाहिए और यदि इसके बाद भी इस वायरस का अटैक हो जाता है तो इसके लिए आपको एक कांबिनेशन डोज देना चाहिए तो

कौन-कौन सी दवाई का कांबिनेशन करके स्प्रे कर सकते हैं

तो इसके लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी का फंगीसाइड लेना है जो की syngenta ampact xtra हो गया या फिर Adama castodia हो गया या फिर corteva gelilio या फिर bayer netivo आदि इन fungicide में से कोई एक फंगीसाइड लेना है और उसके साथ omex कंपनी का zinc70 जिसमें जिंक 70% की मात्रा में होता है उसको लेना है उसके साथ सफेद मक्खी के लिए

Thiamethoxam (12.6%) + Lambdacyhalothrin (9.5%) ZC या फिर

Beta-Cyfluthrin + Imidacloprid 300 OD)

या फिर

(Diafenthiuron 47% + Bifenthrin 9.4% SC)

इन तीनों टेक्निकल में से आप कोई सा भी एक टेक्निकल ले सकते हैं सफेद मक्खी के लिए और रिंग कटर के लिए दोनों को कंट्रोल करने के लिए इन सभी टेक्निकल का अच्छा रिजल्ट है

तो आपको तीन कॉन्बिनेशन कौन से लेने हैं इसमें

Fungicide+zinc70+ Beta-Cyfluthrin + Imidacloprid 300 OD) इस प्रकार आप तीन दवाइयां का कॉन्बिनेशन करके स्प्रे कर सकते हैं अब

दवाई डालते  समय क्या सावधानी रखनी है

अब किसान भाइयों दवाई डालते समय आपको क्या सावधानी रखनी है तो इसमें आपको जब भी दवाई का घोल बनाना हो तो पहले थोड़ा-थोड़ा केमिकल तीनों दवाइयां का मिला ले और उसको घोलकर देखें कहीं आपका घोल फट तो नहीं रहा है यदि आपको ऐसा लगे तो फिर इनको अलग-अलग घोलकर स्प्रे पंप की मदद से स्प्रे करना है यदि घोल नहीं फटता है तो तीनों कांबिनेशन को एक साथ मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *